बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़की के साथ हादसा हो गया. यह हादसा जिम में हुआ है. दरअसल यष्टिका आचार्य नाम की लड़की वेट लिफ्टिंग कर रही थी लेकिन, अचानक से वेट लिफ्टिंग की रोड फिसल गई और उसकी गर्दन टूट गई. इस घटना का चंद सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जो भी इसे देख रहा है वह काफी हैरान है. यह घटना किसी को भी विचलित कर सकती है .बीकानेर वायरल वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.
आपको बताते इस घटना के Bikaner Viral Video को NDTV India एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की वेट लिफ्टिंग के लिए रोड उठा रही है .उसकी मदद पीछे खड़ा कोच कर रहा है. शुरुआत में तो लगता है कि, सब कुछ नॉर्मल है लेकिन अचानक से बैलेंस बिगड़ जाता है और लड़की के गर्दन पर वही 270 किलो की वेट लिफ्टिंग रोड गिर जाती है. इस दौरान कोच उसे बचाने की कोशिश भी करता है लेकिन बचा नहीं पता है.
यष्टिका आचार्य से जैसे ही कोच वेट लिफ्टिंग की रोड हटाने की कोशिश करता है वैसे ही खुद भी जमीन पर गिर जाता है और लड़की भी धड़ाम से जमीन पर गिरती है. इस दौरान आस-पास कुछ लोग मौजूद हैं जो कि, उसकी मदद करते हुए दिख रहे हैं.
Bikaner Viral Video में दिख रहे लड़की थी चैम्पियन
बताया जा रहा है की लड़की नेशनल लेवल की खिलाड़ी है. यष्टिका आचार्य की उम्र 17 वर्ष थी. उसने गोवा में अभी हाल ही में गोल्ड मेडल जीता था. खबरों के माने तो अस्पताल में यष्टिका आचार्य ने दम तोड़ा है . वह नेशनल और राज्य दोनों स्तर पर खेला करती थी. लेकिन अचानक से मंगलवार को 17 साल की लड़की के साथ यह हादसा हो गया जिसकी वजह से अब वह इस दुनिया में नहीं रही. साभार डीएनपी.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ndtvindia/status/1892181887617212713?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें