हमीरपुर । जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां कोतवाली के मुख्य गेट पर सिपाही की पत्नी और उसकी कथित प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे और हाथापाई की, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. झगड़े के बीच परिजनों और महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और कोतवाली के अंदर ले गईं.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं पर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों महिलाओं को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र के पड़ोरा गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति हमीरपुर जिले के मझगवां थाने में पीआरवी यूनिट में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अतरौलिया मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है. इसी मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से पिछले सात महीनों से उसके पति के अवैध संबंध हैं. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला 2 जनवरी को मायके चली गई थी. 10 फरवरी को उसका देवर उसे ससुराल वापस ले आया. इसके बाद, बुधवार को वह अपनी बहन के साथ उस युवती के घर समझाने के लिए गई थी. वहां उसके पति और युवती ने मिलकर उसकी और उसकी बहन की पिटाई कर दी. झगड़े में उनका मोबाइल फोन और स्कूटी भी तोड़ दी गई.
इसके बाद सिपाही की पत्नी अपनी बहन के साथ इस मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंची, लेकिन वहां उसकी कथित प्रेमिका भी पहुंच गई. दोनों के बीच बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई. देखते ही देखते कोतवाली गेट पर महिलाओं के बीच जमकर गुत्थमगुत्थी होने लगी. मारपीट को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान कोतवाली की महिला पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और कोतवाली के अंदर ले गईं. इस संबंध में इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज ने बताया कि दोनों महिलाओं के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.साभार पीके.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/pawanks1997/status/1892606282076479583?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें