मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया थाना क्षेत्र स्थित बखरा प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को हिंदू देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी भारी पड़ रही है। पुलिस कार्रवाई के निर्देश और हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद आरोपी शिक्षक अब फूट-फूट कर रोते हुए माफी मांग रहे हैं।
उन्होंने वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर लोगों से अपनी गलती के लिए क्षमा याचना की।
कैसे हुआ मामला उजागर?
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें सरकारी विद्यालय के शिक्षक को एक चाय-नाश्ते की दुकान पर हिंदू धर्म के देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने शिक्षक के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। मामला बढ़ता देख प्रशासन और पुलिस हरकत में आई और आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी। इसके बाद शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है, जिसके तहत शिक्षक को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डरे-सहमे शिक्षक ने जारी किया माफी का वीडियो
पुलिस कार्रवाई और बढ़ते विरोध को देखते हुए अब आरोपी शिक्षक ने एक नया वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। इस वीडियो में वह रोते हुए हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं और अपनी टिप्पणी को साजिश करार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
हिंदू संगठनों का विरोध जारी
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे शिक्षकों को विद्यालयों में पढ़ाने का कोई हक नहीं है, जो धार्मिक आस्थाओं का अपमान करते हैं।
शिक्षक के भविष्य पर संकट
प्रशासन और शिक्षा विभाग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है और उनकी सेवा समाप्त करने पर भी विचार किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/firstbiharnews/status/1888830734191964173?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें