लड़की से बात करने से नाराज पिता ने ट्यूशन के एक छात्र पर चाकू से किए कई वार, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

लड़की से बात करने से नाराज पिता ने ट्यूशन के एक छात्र पर चाकू से किए कई वार, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Viral Video: एक इंस्टीट्यूट में छात्र पर चाकू से हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। लड़की से बात करने के गुस्से में लड़की के पिता ने ट्यूशन के एक छात्र पर चाकू से कई वार किए।

ट्यूशन में पढ़ने वाला लड़का उसकी बेटी से फोन पर बात करता था, जिससे लड़की का पिता नाराज था।

उसने ट्यूशन में जाकर शिकायत की। शिक्षकों ने इस पर ध्यान देते हुए बच्चों की काउंसलिंग करने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक लड़की के पिता ने लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। महज पाँच सेकंड में उन्होंने छह बार वार किए। इस हमले का वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी जांघ और पीठ पर गहरे जख्म हुए हैं। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना गुजरात के भावनगर जिले के ओझ इंस्टीट्यूट में हुई। घायल छात्र का नाम कार्तिक है, जबकि गिरफ्तार आरोपी का नाम जगदीश रचाड है। कार्तिक और आरोपी जगदीश रचाड की बेटी एक ही ट्यूशन में पढ़ते थे। कुछ समय से कार्तिक और लड़की के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं और वे फोन पर बात करते थे। जब यह बात लड़की के पिता जगदीश रचाड को पता चली, तो वह गुस्से में आ गए और स्कूल में जाकर शिकायत की। साभार एक झलक ।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/kathiyawadiii/status/1889260221534814521?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने