दूल्हा बिना तलाक दिए दूसरी लड़की से कर रहा था शादी,पहली पत्नी ने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला

दूल्हा बिना तलाक दिए दूसरी लड़की से कर रहा था शादी,पहली पत्नी ने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला

झांसी। जनपद में एक शादी समारोह में कोलाहल तब छा गया जब दूल्हे की पहली पत्नी परिवार संग वहां पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. हंगामा करते हुए उसने दूल्हे के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की.

उसका आरोप था कि दूल्हा बिना तलाक दिए दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दूल्हे व उसकी पहली पत्नी को पकड़कर थाने ले आई.

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. अभी उनसे पूछताछ चल ही रही थी कि दुल्हन भी वहां पहुंच गई और रोते-बिलखते हुए पूछने लगी कि उसकी क्या गलती है.

पहले दूल्हे का टीका, फिर पिटाई
झांसी जिले के सदर बाजार क्षेत्र के भट्टा गांव में स्थित नूर गार्डन विवाहघर में दिव्य प्रकाश विक्रम और वंदना की शादी हो रही थी. दिव्य प्रकाशधूमधाम से बारात लेकर विवाहघर पहुंचा जहां उसका टीका हुआ. अभी दिव्य प्रकाश स्टेज पर बैठा ही था कि एक महिला अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गई और दूल्हे के साथ मारपीट शुरु कर दी.

जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो हंगामा शुरु हो गया. काफी देर तक हंगामा होने के बाद किसी प्रकार इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे और उसकी पत्नी को पकड़कर थाने ले आई. यहां पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम सारिका है और वह कन्नौज की रहने वाली है.

सारिका के अनुसार वह दिव्य प्रकाश की पहली पत्नी है. उसकी शादी 2020 में हुई थी. शादी के तीन महीने बाद पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था. इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी. उनका मामला अदालत में चल रहा था. दोनों के बीच अभी तलाक नहीं हुआ था.

सफाई में क्या बोला दिव्य प्रकाश?
दूल्हे के मुताबिक सारिका शादी के बाद उसके घर से जेवर और नकदी लेकर अपने मायके भाग गई थी. वह इस मामले को लेकर अदालत गया था. और तलाक की याचिका दायर की थी. अप्रैल 2024 में उसका एक तरफा तलाक हो गया. इसके बाद दिव्य प्रकाश ने दूसरी लड़की से शादी करने का फैसला किया. वंदना से उसकी शादी तय हुई.

शादी तय होने के बाद दिव्य प्रकाश-वंदना विवाहघर में इस पवित्र बंधन में बंधने वाले थे कि तभी सारिका वहां आ धमकी. दिव्य प्रकाश का दावा है कि उसके पास तलाक के कागज़ मौजूद हैं. पुलिस ने जांच में पाया कि दिव्य प्रकाश की बात ठीक है और सारिका से उसका तलाक हो चुका है.

फिर पुलिस की निगरानी में हुई शादी
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के दस्तावेज देखने पर पता चला है कि दिव्य प्रकाश और सारिका का तलाक अप्रैल 2024 में हो चुका है. सारिका ने तलाक की बात छुपाई. इसके बाद पुलिस ने दिव्य प्रकाश और वंदना की शादी अपनी निगरानी में करवाई. हालांकि अभी सारिका के खिलाफ पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है, जिसकी वजह से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साभार जीएनटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने