Viral Video: रील्स देखने के शौकीन लोग सोशल मीडिया को स्क्रोल करने में पीछे नहीं रहते हैं और ऐसे में भाभी डांस वीडियो आजकल काफी ट्रेंड में है। लोग Bhabhi Dance Video का लुत्फ उठाते हैं।
ऐसे में एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जिसमें हरी साड़ी में डांस कर रही भाभी भोजपुरी सॉन्ग ‘चोलिया के हूक’ पर कहर बरपाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में मदमस्त अदाएं देख निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाएंगे और इस वीडियो को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। कहने में दो राय नहीं है कि यह भाभी वायरल वीडियो जबरदस्त है।
भाभी वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें भाभी सभी के सामने समा बांधती हुई नजर आ रही है। यह किसी मेहंदी फंक्शन का प्रतीत हो रहा है जहां भाभी भोजपुरी सॉन्ग ‘चोलिया के हूक’ पर गर्दा उड़ाती हुई नजर आ रही है। एक्सप्रेशन से लेकर Dance मूव तक कातिलाना है जिससे आप भरसक एंजॉय कर सकते हैं। डांस फ्लोर पर हरी साड़ी में कहर बरपाती यह भाभी निश्चित तौर पर अपने डांस से जबरदस्त तड़का लगा रही है। उसका साथ और भी महिलाएं दे रही है लेकिन Bhojpuri Song‘चोलिया के हूक’ पर गजब डांस कर वह भाभी हर किसी को इंप्रेस कर रही है।
भाभी वायरल वीडियो में भोजपुरी सॉन्ग पर जिस तरह से भाभी धमाल मचा रही है किसी को भी दीवाना बना देने के लिए काफी है। हरी साड़ी येलो ब्लाउज के साथ मांगटीका और उस पर कातिलाना मुस्कान से वह जलवा बिखेर रही है। हर कोई उनके Danceको एंजॉय कर रहा है। इस वीडियो की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 22 दिसंबर 2023 को इसे जारी किया गया है और आज भी यह इंस्टाग्राम पर चर्चा में है। sujatarani08 इंस्टाग्राम चैनल पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है और इस Video को फिलहाल 41000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। साभार डीएनपी।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C1ItrdwSGSS/?igsh=aTlnd3Z5NnY4bW9q
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें