सीएम योगी के इस्तीफे मांगने वाले शंकराचार्य पर अखिलेश यादव ने डंडे से पिटवाया था, पहुंच गए थे अस्पताल, देखें वीडियो

सीएम योगी के इस्तीफे मांगने वाले शंकराचार्य पर अखिलेश यादव ने डंडे से पिटवाया था, पहुंच गए थे अस्पताल, देखें वीडियो

प्रयागराज। महाकुंभ भगदड़ के बाद ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम योगी के इस्तीफे की मांग कर दी। इसके लिए उन्होंने परमधर्मादेश भी जारी कर दिया। अविमुक्तेश्वरानंद मीडिया इंटरव्यू में योगी की बुराई और अखिलेश सरकार में हुए कुंभ की तारीफ करते हुए दिखे।

उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो ये कहते दिखे कि जो साधु संत आज योगी की जय कर रहे हैं वो एक समय अखिलेश की तारीफ करते थे। फिर क्या था लोगों ने उनका वो वाला वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया जब अखिलेश ने उन्हें पिटवाया था।

पिटाई का एक और मौका मिले

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि 2013 में जब उत्तर प्रदेश के CM अखिलेश यादव थे तो उस समय उन्होंने स्वघोषित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कुंभ' में बुरी तरह से पिटवाया था। इस वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था। आज यही व्यक्ति हंस हंसकर अखिलेश से मिल रहा और योगी से इस्तीफा मांग रहा है। वहीं जब अखिलेश महाकुंभ 2025 में स्नान करने गए थे तो वो अविमुक्तेश्वरानंद की कुटिया में पहुंचे थे। उनसे आशीर्वाद लिया था। महंत राजू दास ने चुटकी लेते हुए तब कहा कि अखिलेश पिटाई कराने का एक और मौका मांगने गए थे।
वीडियो की हकीकत क्या है?

आपको बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो बिल्कुल सही है। अखिलेश यादव ने उनको लाठी डंडों से पिटवाया था लेकिन यह वीडियो कुंभ 2013 का नहीं बल्कि 2015 का है। अखिलेश की सरकार ने संतों को गंगा में गणेश की मूर्ति विसर्जित करने नहीं दिया था। अविमुक्तेश्वरानंद संतों के साथ धरना देने के लिए गंगा तट पर बैठ गए थे। तब संतों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया था। उस समय अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य नहीं बने थे। इस लाठीचार्ज में उन्हें भी चोट लगी थी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/iSinghApurva/status/1885237572982759672?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने