जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र में एजेंट से हुई लूट के मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम छेरहटी पुलिया के पास चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, तमंचा व लूट के कुछ रुपये बरामद करने का दावा किया है।
पकड़े गए आरोपी भदोही और प्रयागराज के रहने वाले हैं।पुलिस के मुताबिक आरोपी राका गैंग के हैं। इन पर प्रयागराज व भदोही में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सुदीश कुमार मौर्य भदोही के चौरीबाजार स्थित एक कंपनी में एजेंट हैं। सुरेरी क्षेत्र से ऋण की किस्त वसूल कर 7 जनवरी की दोपहर वह कोटिया की बारी तिराहे के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान चाकू की नोक पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने सुदीश से 55 हजार नकदी व एक कीमती मोबाइल लूट लिए थे। करीब एक माह बाद सुरेरी पुलिस ने लूट का पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक स्वाट व पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर छेरहटी पुलिया के पास से तीन फरवरी को करीब छह बजे चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक बाइक, एक देसी तमंचा, कारतूस व 11 हजार 600 रुपये बरामद हुए। पुलिस सुरेरी ने लूटे गए 55 हजार रुपये में 9000 रुपये व 2600 रुपये सिकरारा थाना क्षेत्र में हुई लूट का बरामद होना बताया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम चौबे, विनय मिश्रा निबी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज भदोही, अर्पित निवासी छनौरा पट्टी बेजाव थाना सुरियावा भदोही, विजय बिंद निवासी बरामदपुर सरायममरेज थाना प्रयागराज है। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए लूट के आरोपी राका गैंग के हैं। इन पर प्रयागराज व भदोही में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। यह सुरेरी क्षेत्र में किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। साभार ए यू।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें