Viral Video: हाथी जितने समझदार होते हैं उतने ही इमोशनल जानवर भी होते हैं. अपने महावत के साथ हाथी का खास रिश्ता होता है. देखभाल करने वाले महावत का साथ हाथी आखिरी समय तक निभाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी और महावत के बीच का इमोशनल जुड़ाव देखने को मिल रहा है.
अस्पताल में भर्ती अपने बूढ़े महावत को देखने के लिए एक हाथी अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं.
घुटनों के बल अस्पताल के कमरे में पहुंचा हाथी
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के बेड पर अंतिम सांसे गिन रहे बुजुर्ग महावत से मिलने के लिए हाथी उस वार्ड तक जाता है जहां महावत भर्ती होता है. अस्पताले के कमरे का दरवाजा छोटा है इसलिए हाथी उसमें सीधे नहीं जा पाया. इसके बाद हाथी घुटनों के बल बैठकर कमरे में जाता है. यहां पहुंचने के बाद वह महावत के पास बैठ जाता है.
ये वीडियो भारत का नहीं है लेकिन इसे देखकर आप भी भावुक हुए बिना हीं रह पाएंगे. अस्पताल के कमरे में खड़े महावत के परिवार वाले हाथी के सूंड पर महावत का हाथ रख देते हैं. हाथी अपने पुराने महावत को बड़े प्यार से सहलाता है. हाथी महावत के शरीर पर पड़े चादर को भी अफनी सूंड से हटाता है. इसके बाद वह वहीं बैठ जाता है.
हाथी अपनी याददाश्त के लिए जाने जाते हैं...
बता दें कि हाथी को दुनिया के सबसे समझदार जानवरों में से एक माना जाता है. हाथी अपनी शानदार याददाश्त के लिए जाने जाते हैं. हाथी चेहरों को याद रख सकते हैं और अपने साथ हुए बर्ताव को भी याद रख सकते हैं. हाथियों की याददाश्त उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. महावत और हाथी के बीच का रिश्ता भी बहुत खास होता है. हावत हाथियों की देखभाल करते हैं और उन्हें प्रशिक्षित करते हैं. हाथी महावत के प्रति वफादार होते हैं और उनकी आज्ञा का पालन करते हैं. साभार इंडिया. कॉम ।
देखें वीडियो👇
https://x.com/AMAZlNGNATURE/status/1887480828810133504?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें