जौनपुर। लोगों पर इन दिनों Instagram Reel का भूत कुछ इस कदर सवार हो चुका है कि, वो वायरल होने के लिए कुछ भी करने लगे हैं। अभी तक तो लोग सिर्फ घर या फिर किसी अच्छी लोकेशन पर रील बनाते थे।
लेकिन अब अपने काम की जगह पर भी वह ये करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर अपना भौकाल दिखाकर फॉलोअर्स बटोरने का पागलन काफी लोगों को भारी भी पड़ जाता है। आज के जौनपुर वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलना वाला है। दरअसल, यूपी में एक पुलिसकर्मी ने थाने को ही रील बनाने का अड्डा बना दिया। इसके बाद पुलिस वाले पर विभाग ने कार्रवाई कर दी है।
थाने में Reel बनाना पुलिस कर्मी को पड़ा महंगा
‘दंगल ‘फिल्म के गाने पर बाइक में घूम-घूमकर रील बनाते इस पुलिसवाले के Jaunpur Viral Video को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘जौनपुर जनपद के शाहगंज थाने में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है उनकी स्टंट रील, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल जितेंद्र ने थाना परिसर को ही अपना स्टूडियो बना लिया और वर्दी में तरह-तरह के स्टंट कर वीडियो बना डाले। मामला सामने आते ही उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’ इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, पुलिसकर्मी का भौकाली रुप दिख रहा है। बस इसी वीडियो के चक्कर में पुलिस कर्मी पर एक्शन हो गया।
Jaunpur Viral Video पर पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिसकर्मी के रील बनाने वाले इस जौनपुर वायरल वीडियो को एक्स पर 6 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 8500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। घटना के वायरल होने पर जौनपुर पुलिस ने एक्शन ले लिया और जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘सम्बन्धित को जांच व आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।’ इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये बीमारी फैलती जा रही है’। दूसरा लिखता है कि, ‘ऐसे लोगों को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए’। साभार डीएनपी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1887351345423802834?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें