बाड़मेर । स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियों का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाड़मेर से सटे बालोतरा में पुलिस ने एक बार फिर एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर वहां से पांच लड़कियों और तीन लड़कों गिरफ्तार किया है.
पुलिस को देखकर स्पा सेंटर में भगदड़ मच गई. स्पा सेंटर मालिक अपने घर के ताला जड़कर भाग छूटा. लेकिन पुलिस ने स्पा सेंटर में मौजूद लोगों को तत्परता बरतते हुए जैसे-तैसे करके दबोच लिया. पुलिस फरार हुए सेंटर संचालक की तलाश में जुटी है.
बालोतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के बाहरी इलाके में एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होते हैं. वहां अक्सर युवकों और उम्रदराज लोगों का काफी आना जाना लगा रहता है. इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर की रेकी करवाई. मामला पूरी तरह से संदिग्ध होने पर पुलिस शुक्रवार को पूरी तैयारी के साथ स्पा सेंटर और उसके संचालक के यहां छापामारी करने पहुंची. लेकिन पुलिस को देखकर स्पा सेंटर संचालक अपने मकान के ताला जड़कर भाग गया. इस पर पुलिस का शक और गहरा गया.
पांच लड़कियां और तीन लड़के पकड़े
उसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामरी की. वहां उसे अंदर पांच लड़कियां और तीन लड़के मिले. स्पा सेंटर के अंदर के हालात देखकर पुलिस भी सपकपा गई. बाद में पुलिस ने पांचों लड़कियों और तीनों लड़कों को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस उनको पूछताछ करने के लिए थाने ले गई. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि लड़कियां कहां की है और यहां कब से काम रही है.
बाड़मेर शहर में भी स्पा सेंटर्स पर हो चुकी है छापामारी
पुलिस ने पिछले दिनों इससे पहले बाड़मेर शहर में कई स्पा सेंटर पर छापामारी की थी. वहां भी स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किए जा रहे थे. बाड़मेर और बालोतरा ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों तथा कस्बों में भी स्पा सेंटर के नाम पर अवांछित गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. जोधपुर में तो पुलिस को स्पा सेंटर में थाईलैंड की लड़कियां गलत कामों में लिप्त मिली थी. स्पा सेंटर्स में हो रही इन गतिविधियों को देखते हुए पुलिस की इन पर कड़ी नजर बनी हुई है. साभार न्यूज 18.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें