Viral Video : शादी और जन्मदिन समारोह में डांस परफॉर्मेंस अब माहौल को खुशनुमा बना रहे हैं. पहले ऐसा कम ही देखने को मिलता था, लेकिन सोशल मीडिया के आगमन के बाद से हर घर में होने वाले आयोजनों की झलक आसानी से मिल जाती है.
अब तो सिर्फ पारिवारिक समारोह ही नहीं, बल्कि अनजान लोगों की शादी-ब्याह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं.
छा गया भाभी का डांस
इसी बीच, एक जन्मदिन की पार्टी से एक भाभी का जबरदस्त डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' के आइटम सॉन्ग 'उई अम्मा' पर धमाकेदार डांस किया है.
ब्लू साड़ी में भाभी का डांस हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्काई ब्लू साड़ी पहने भाभी डांस फ्लोर पर एक बच्ची के साथ 'उई अम्मा' गाने पर शानदार स्टेप्स कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस और मूव्स इतने शानदार हैं कि देखकर लगता है जैसे वह पहले भी डांसिंग में माहिर रही हों या उन्हें शुरू से ही डांस का शौक हो. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फायर और रेड हार्ट इमोजी की भरमार है, जिससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को यह डांस परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही है.
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
भाभी के जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 'उई अम्मा' गाने पर उनके एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स और जबरदस्त एक्सप्रेशंस देखकर लोग दंग रह गए हैं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई.
क्या बोले यूजर?
एक यूजर ने उत्साह में लिखा, "आपको तो डांस रियलिटी शो DID सुपर मॉम में जाना चाहिए! आपकी एनर्जी और स्टाइल कमाल का है." वहीं, एक और यूजर ने भाभी के डांस की तारीफ करते हुए लिखा, "इन्होंने इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी कि किसी की नजर बच्ची की तरफ गई ही नहीं!"
नेटिजेन्स बोले - "आंटी रॉक्ड"
एक अन्य यूजर ने संक्षेप में लेकिन दमदार अंदाज में लिखा, "आंटी रॉक्ड, एवरीवन शॉक्ड!" यानी आंटी ने पूरे माहौल में धमाल मचा दिया और देखने वाले हैरान रह गए. चौथे यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "इस महिला ने गजब का डांस किया है, वाकई काबिल-ए-तारीफ!" पांचवें यूजर ने मां-बेटी की परफॉर्मेंस को खास बताते हुए लिखा, "मां-बेटी की जुगलबंदी ने तो समां ही बांध दिया! दोनों का तालमेल और डांस देखने लायक था." अब सोशल मीडिया पर लोग इसी तरह भाभी की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस पर तालियां बजा रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हर कोई उनकी एनर्जी और आत्मविश्वास का कायल हो गया है. साभार जी मीडिया।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DFvVp7Az8EE/?igsh=ejBpY3B4c25wNGRk
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें