जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने एक व्यक्ति पर धोखे से अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने सीओ अजीत कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह केराकत क्षेत्र की रहने वाली है। अपने पति और बच्चों के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले में गौराबादशाहपुर थाना के क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। वह और उसका पति डिटर्जेंट पाउडर बेचने का काम करते हैं। एक अज्ञात व्यक्ति लगातार उसे फोन कर परेशान करने लगा। आरोपी दो मोबाइल नंबर से उसे बार-बार कॉल कर अश्लील बातें करता था। जब महिला ने बात करने से इन्कार किया तो आरोपी उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि आरोपी ने खुद को शातिर अपराधी और हत्यारा बताते हुए उसे डरा-धमका कर बात करने पर मजबूर किया। धमकियों के चलते महिला उसकी बात मानने लगी। दोनों की वीडियो कॉल पर बात भी होती थी। लेकिन उसे नहीं पता था कि आरोपी उसकी हरकतों का वीडियो बना रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। सीओ अजीत कुमार ने कहा मामला गंभीर है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें