मिल्कीपुर सीट पर चुनाव हारते ही बिगड़ी सपा सांसद की मानसिक स्थिति,करने लगे अजीबों गरीब हरकतें, देखें वीडियो

मिल्कीपुर सीट पर चुनाव हारते ही बिगड़ी सपा सांसद की मानसिक स्थिति,करने लगे अजीबों गरीब हरकतें, देखें वीडियो

मिल्कीपुर(अयोध्या) : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। भाजपा ने इस सीट पर 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। ये बड़ी जीत अयोध्यवासियों की तरह से सीएम योगी को तोहफा माना जा रहा है।

इसी बीच अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दावा किया है कि उनके बेटे अजीत ने 35612 वोटों से जीत हासिल की है।

अजीत जीत गए हैं

बताया जा रहा है कि अवधेश प्रसाद ने अचानक दोनों हाथ उठा लिया और चीख-चीखकर कहने लगे कि 35612 वोट से अजीत प्रसाद जीत गए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में इसी विधानसभा सीट पर भाजपा सपा से 7 हजार वोटों से हार गई थी। मिल्कीपुर से सपा नेता अजीत प्रसाद इनायत नगर स्थित अपना ही बूथ हार चुके हैं। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के प्रचंड बढ़त को सरकारी जीत बताया है। चुनावी रुझानों पर मिल्कीपुर के लोगों का कहना है कि हमने विकास के मुद्दों पर वोट डाला था। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार पर हम सबकी बदनामी हुई थी। हमने इसी का बदला इस चुनाव में लिया है।

मिल्कीपुर में क्यों हुआ उपचुनाव

मालूम हो कि मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के विधायक थे। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाया था। अवधेश ने यहां से जीत हासिल की और वो सांसद बन गए। तबसे यह सीट खाली थी। मिल्कीपुर में दिसंबर में उपचुनाव होना था लेकिन बीजेपी नेता गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी थी, इस वजह से नहीं हुआ। साभार आइके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/UPTakOfficial/status/1888148545682948114?s=19

सपा सांसद अवधेश प्रसाद 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने