गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाने वाले गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाने वाले गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 30 जनवरी को अतरौलिया थाने में उत्तर प्रदेश गृह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत अंकित सिंह उर्फ गुलशन सिंह और संदीप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी चोरी करने वाले गैंग का लीडर है। और अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाता था। अतरौलिया थाना क्षेत्र में कई घटनाओं में शामिल भी रहा। ऐसे में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

भेजा जा रहा है जेल

इस बारे में अतरौलिया थाने के प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी संदीप की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व भी अतरौलिया थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में इमामी हिस्ट्रीशीटरो को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने