JAUNPUR: गोद भराई के एक दिन पहले एक युवती प्रेमी के साथ फरार, परिजनों ने लगाया आरोप

JAUNPUR: गोद भराई के एक दिन पहले एक युवती प्रेमी के साथ फरार, परिजनों ने लगाया आरोप

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से गोद भराई के एक दिन पहले एक युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिवार के लेागों ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

युवती की मां ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। युवती के चाचा ने बताया कि घटना शनिवार की भोर की है। भोर में युवती के मोबाइल पर किसी का फोन आया। तभी से वह गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। बताया जाता है कि रविवार को उसकी गोद भराई होनी थी। पिता की मृत्यु कोरोना काल में हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने