आजमगढ़ । जिले की पवई थाने की पुलिस ने टॉप 10 सूची में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान शैलेंद्र पासवान के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। जिले की पुलिस लगातार आरोपों की तलाश कर रही थी
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अहिराना मार्ग के पास से कहीं भागने की तैयारी में है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
आरोपी पर दर्ज है 14 गंभीर आपराधिक मुकदमे
मामले की विवेचना करें सब इंस्पेक्टर मनीष मिश्रा ने बताया कि टॉप 10 की अपराधी शैलेंद्र पासवान पर आजमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 14 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जिले की पुलिस लगातार फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आजमगढ़ में है। इस सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें