इस लड़की के बगल में आकर सो जाता है जहरीला सांप,कभी नहीं पहुंचाया नुकसान, ये घटना जानकर हर कोई हैरान

इस लड़की के बगल में आकर सो जाता है जहरीला सांप,कभी नहीं पहुंचाया नुकसान, ये घटना जानकर हर कोई हैरान

अजब गजब। वैसे तो भगवान की अपने हर भक्त पर अपार कृपा बनी रहती है लेकिन इस संसार में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन पर भगवान की विशेष कृपा रहती है। ऐसी ही भगवान शिव की अपार कृपा दविंद्र कौर उर्फ रिम्पी निवासी कृष्णा नगर पर बनी हुई है जो लगातार 2 बार सांप के साथ सोने के उपरांत बच गई।

दविंद्र कौर ने बताया कि एक दिन उसके परिवार के सभी सदस्य उसके विदेश जा रहे भाई को छोडऩे के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गए हुए थे। जैसे ही वह सुबह करीब 8 बजे सोकर उठी तो उसने देखा कि उसके साथ बिस्तर पर लगभग 4 फुट का सफेद रंग का सांप भी सो रहा था। इस दौरान उसने हिम्मत जुटाते हुए फ्रिज पर पड़ा अपना फोन उठाकर घटना की जानकारी अपनी मां हरभजन कौर व परिवार के अन्य सदस्यों को दी। उस समय परिजन राजपुरा पहुंच चुके थे।

जैसे ही परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप रजाई के भीतर सो रहा था जिसे पकडऩे के उपरांत वे खेतों में छोड़ आए। एक दिन फिर सुबह करीब 8.30 बजे उठी तो उसी जगह पर उसके बिस्तर पर लगभग 5 फुट लंबा सांप सोया पड़ा था। शोर मचाने पर जब परिवार के सदस्य कमरे में आए तो सांप ने अपना फन उठाते हुए फुंकारना शुरू कर दिया। आज भी सांप को बाहर खेतों में छोड़ा गया। दविंद्र कौर ने बताया कि उसे आज रात 2-3 बार अपने साथ किसी चीज के होने का एहसास जरूर हुआ था लेकिन उसने रात अधिक होने के चलते लाइट जलाकर नहीं देखा। गनीमत रही कि इस दौरान सांप ने दविंद्र को नहीं डसा। साभार हिमांचल से।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने