कानपुर। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी का शव मंगलपुर थाने के अनंतपुर गांव के पास जंगल में 21 फरवरी को मिला था. काफी प्रयास के बाद पांच मार्च को किशोरी की पहचान रसूलाबाद क्षेत्र के किसान ने की थी.
पिता ने किशोरी का मोबाइल पुलिस को दिया था. इसके बाद पुलिस ने सीडीआर खंगाला तो कुछ नंबर मिले. इसके बाद जांच शुरु की गई. गुरुवार शाम को मंगलपुर थाने की पुलिस ने करौधा गांव निवासी प्रांशू पाल को गिरफ्तार कर लिया.
प्रांशू ने बताया, मैं ट्रक ड्राइवर हूं, एक माह पूर्व फेसबुक से किशोरी से दोस्ती हुई थी. मैं अपने दोस्त अनुज के साथ उसकी बाइक से किशोरी से मिलने गया तो किशोरी मुझे मिली थी. इसके बाद उसको हम दोनों अनंतपुर के जंगल लेकर आ गए थे. वहां पर मैंने व अनुज ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं थे.इस पर उसने अनुज के साथ संबंध बनाने का विरोध करते हुए शिकायत करने की बात कही और मेरे गाल पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद गुस्से में मैंने उसका गला दबा कर हत्या कर दी.
इस दौरान अनुज उसके पैर पकड़े हुए था. शव को वहीं जंगल में डालकर हम लोग फरार हो गए.य थाना प्रभारी मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कि मुख्य आरोपित प्रांशू को जेल भेज दिया गया है. दूसरे आरोपित की तलाश में दबिश चल रही है. साभार आई नेक्स्ट।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें