हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट कर फरार,फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम; देख वीडियो

हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट कर फरार,फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम; देख वीडियो

भोजपुर। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसका जीता जागता उदाहरण आरा शहर के बीच दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में हुई लूटपाट है। करीब 8 से 9 की संख्या हथियारबंद अपराधियों ने 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए।

लूट कांड की वजह से भोजपुर पुलिस और बिहार पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है। हालांकि, लूटकांड के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और भागने के दौरान दो अपराधियों को इनकाउंटर करते हुए जख्मी हालत में गिरफ्तार भी कर लिया।

नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर तनिष्क एक बड़ा ज्वेलरी शोरूम है। सुबह करीब 10:30 बजे दो-दो की संख्या में अपराधी अंदर घुसते गए। जब सभी अपराधी शोरूम के अंदर जमा हो गए, तो सभी ने अपने-अपने हथियार निकाल लिए और चेहरे पर मास्क लगा लिए। लुटेरों ने तनिष्क के पूरे स्टाफ को इकट्ठा कर कैद कर लिया और सबके मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए।

आधा घंटे लुटेरों ने मचाया तांडव

इसके बाद लुटेरे अपने काम को अंजाम देने में लग गए और दो फ्लोर के शोरूम में जितनी भी ज्वेलरी शो केस में लगी थी, उसे बड़े बैग में डालते गए। करीब आधा घंटा अपराधी शो रूम के अंदर रहे और आराम से भोजपुर के इतिहास की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया।

अपराधी लूट के बाद पैदल ही शो रुम से भागे। इस बीच तनिष्क के स्टाफ ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। अपराधियों के जाने के बाद भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शो रूम को सीलबंद कर जांच पड़ताल शुरू की।

फिल्मी स्टाइल में हुई पूरी लूट

Local 18 के मुताबिक, तनिष्क शो रूम की सेल्सगर्ल सिमरन ने बताया कि सभी अपराधी बहुत ही ट्रेंड लग रहे थे। वो लोग एकदम युवा थे सभी बदमाशों की उम्र 20 से 25 के अंदर की ही होगी। इन लोगों ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हम सभी स्टाफ को एक जगह लाइन से खड़ा कर दिया और बारी-बारी से दो फ्लोर पर लूटपाट की।

ये लोग बारी-बारी से अलग-अलग स्टॉल पर लगी सभी ज्वेलरी को बड़े बैग में डालते गए। शो रूम के अंदर अपराधी 30 मिनट तक तांडव मचाते रहे। सिमरन ने बताया कि जैसे ही अपराधी अंदर घुसे वैसे ही हमें शक हो गया था कि यह लोग लूटपाट के इरादे से आए हैं। हम उसी समय शोरूम के अंदर एक जगह छुप गए और डायल 112 को फोन किया।

'पुलिस 25-30 कॉल किए, लेकिन...'

सेल्सगर्ल ने बताया कि पहली बार फोन करने के बाद उधर से कहा गया कि पुलिस की गाड़ी पहुंच रही है, लेकिन आधा घंटे तक भी पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंची और इस दौरान मैंने 25 से 30 कॉल किए। पुलिस के ओर से इस लूट को रोकने के लिए कोई रिस्पांस नहीं किया गया। सिमरन ने कहा "अगर पुलिस सही समय पर आ जाती, तो अपराधी शोरूम के अंदर ही पकड़े जाते।"

वहीं तनिष्क शो रूम के स्टोर मैनजर ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में अपराधी अंदर आए और सबको हथियार के बल पर एक जगह कैद कर दिया। फिर सबके फोन अपने कब्जे में लेकर लूटपाट करने लेगे और शोरूम के सभी स्टाल को बारी-बारी लूटते चले गए। शो रूम में जितनी भी ज्वेलरी थी, उसे अपराधी अपने साथ ले गए। 25 करोड़ से ज्यादा के गहने अपराधी 3-4 बड़े बैग में लूट कर ले गए।

'पुलिस समय पर रिस्पांस दे देती, तो नहीं होती लूट'

तनिष्क के स्टोरी मैनजर ने सुरक्षा को लेकर भोजपुर पुलिस को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने यही कहा कि अगर डायल 112 की टीम सही समय पर रिस्पांस दे देती तो इतनी बड़ी घटना नही होती।

मामले पर SP श्रीराज ने बताया कि 5 से 6 की संख्या में अपराधियों ने तनिष्क शो रूम में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। ASP परिचय कुमार की अगुवाई में एक SIT भी बनाई गई है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ये दो लुटेरे हुए गिरफ्तार

घटना के करीब दो घंटे बाद ASP परिचय कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अपराधी घटना को अंजाम दे कर डोरीगंज के रास्ते छपरा भाग रहे थे, तब ही बड़हरा थाना की पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की। 6 अपराधी तीन बाइक से भाग रहे थे, तब ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिसमें एक अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगा।

आत्मरक्षा में भोजपुर पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई में गोली चलाई, जिसमें दो अपराधी सारण जिला के दिघवारा के रहने वाले विशाल गुप्ता, पिता- भुनेश्वर प्रसाद, दूसरा सोनोर के सेमरा गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार पुत्र कुणाल कुमार है। तनिष्क लूटकांड से पूरे बिहार में हड़कंप मच गया, जिसके बाद शाहबाद DIG भी घटनास्थल पर पहुंचे उनके साथ STF एसपी प्रमोद कुमार भी साथ रहे।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1899107273693143171?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने