आजमगढ़। होली पर्व मनाने और रमजान महीने को लेकर मेंहनाजपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों से समस्याओ पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि रमजान महीने में सभी मस्जिद और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शराब बेचने वालों पर करवाई किया जाएगा। होली में हुड़दंग करने वाले शराबी एवं स्पीड वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है। वहीं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया गया कि होली आपसी भाईचारें एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो। जिस किसी को रंग से परहेज है वहां पर जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए। किसी के भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही।
इस दौरान निरीक्षक कमालुद्दीन,फूलचंद्र यादव, परवेज आलम, ग्राम प्रधान राहुल सिंह, राजू प्रजापति, बृज मोहन सिंह, पंकज मिश्र, तेज बहादुर, चंद्रकेश, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें