विधायक की करतूत,महिला नर्तकी के साथ जमकर लगाए ठुमके, गाल पर चिपकाया 500 रुपए का नोट, देखें वीडियो

विधायक की करतूत,महिला नर्तकी के साथ जमकर लगाए ठुमके, गाल पर चिपकाया 500 रुपए का नोट, देखें वीडियो

भागलपुर। भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी होली पर ठुमके लगाते दिखे.

होली के गानों पर झूमे विधायक गोपाल मंडल

होली का रंग और गोपाल मंडल का अंदाज, दोनों ही हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. नवगछिया के गोपाल गौशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी होली का जश्न जमकर मनाते दिखे.

विधायक ने भी डांस किया

रंग-गुलाल से सराबोर इस कार्यक्रम में गायक और गायिका ने जब मंच संभाला, तो विधायक खुद को रोक नहीं पाये. मंच पर होली खेले रघुवीरा अवध में और रंग बरसे भींगे चुनर वाली जैसे गानों की धुन बजी, तो विधायक मंडल पूरे जोश में नजर आए.

वायरल हो रहे वीडियो

विधायक ने गायिका के साथ मंच पर नाचते हुए 500 रुपये का नोट उन्हें भेंट किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साभार पीके.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ZeeBiharNews/status/1898921026538660275?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने