दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रीना मौर्य ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि राजा राम स्मारक इंटर कॉलेज में सेकंड शिफ्ट में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा में तीन आरोपी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में प्रधानाचार्य रीना मौर्य ने आरोप लगाया कि तहबरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला अभय अपने रिश्तेदार अमित कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। इसके साथ ही विशाल यादव अपने दोस्त पंकज यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा है जबकि उत्कर्ष यादव अरविंद यादव के नाम पर परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य की तहरीर पर इस मामले में गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इस मामले की विवेचना कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर संदीप दुबे ने बताया कि इस मामले में अभय विशाल यादव और उत्कर्ष यादव को मार्टिनगंज तिराहे के पास से हिरासत में ले लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। जिले में 24 फरवरी से चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पकड़े गए तीनों मुन्ना भाई

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने