लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर ग्राम प्रधान से लिया 5 हजार रूपए का रिश्वत, क्या होगी कार्यवाई ? देखें वीडियो

लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर ग्राम प्रधान से लिया 5 हजार रूपए का रिश्वत, क्या होगी कार्यवाई ? देखें वीडियो

आजमगढ़ । जिले के सगड़ी तहसील में रिश्वतखोर लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लेखपाल भास्कर राय 5000 रुपए की रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। लेखपाल ने पैमाइश करने के एवज में ग्राम प्रधान से पैसे ले रहे हैं।

भास्कर राय लेखपाल के रिश्वत लेने का या कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सगड़ी तहसील की साहडीह गांव की 3 महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 5000 रुपए की रिश्वत ली थी।

लेखपाल ने सोनमती माया देवी और सगिया को आवास दिलाने का भरोसा दिया था। इसके एवज में उसने रिश्वत ली। पैसे देने के बाद भी इन महिलाओं को अब तक आवास नहीं मिल पाया है। प्रधान धर्मेंद्र यादव ने बताया कि लेखपाल पैमाइश करने के नाम पर 5000 रुपए लिए। साभार डीबी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Lawyer_Kalpana/status/1904202796272079204?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने