सतना। इन दिनों देश भर में पत्नियों की क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मेरठ में मुस्कान ने जिस तरह अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की जघन्य हत्या की, उस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया।
वहीं मध्य प्रदेश के सतना से एक पति की प्रताड़ना का मामला सामने आया है।
दरअसल, पूरा मामला सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह महिला दरवाजा बंद करके अपने पति को पीट रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी अपने पति की बेरहमी से पिटाई कर रही है। वहीं युवक मम्मी बचाओ, मम्मी बचाओ की गुहार लगाता नजर आ रहा है।
पति-पत्नी की पहचान सिंधी कैंप निवासी अंकित और ज्योति वर्मा के रूप में हुई है। अंकित के मुताबिक 2017 में उसका विवाह ज्योति वर्मा से हुआ था। लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसका प्रकरण कोर्ट में है।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है। वायरल वीडियो में पति की पिटाई होते हुए देखा भी जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामला 3 महीने पुराना है। वीडियो के पुलिस ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। साभार एलआर।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/balliawalebaba/status/1904127149109633439?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें