शिक्षिका को चढ़ा रील बनाने का बुखार, बच्चों के सामने किया रैंप वॉक,वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, देखें वीडियो

शिक्षिका को चढ़ा रील बनाने का बुखार, बच्चों के सामने किया रैंप वॉक,वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, देखें वीडियो

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल की टीचर्स फैशन में हिस्सा लेती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि छात्र खड़े हुए हैं और बीच में टीचर ऐसे चल रही हैं, जैसे यह कोई विद्यालय नहीं बल्कि फैशन शो हो।

स्कूल में बच्चों को हर क्षेत्र के बारे में शिक्षित करना जरूरी है, लेकिन अगर इस दौरान स्कूल में ही छात्रों के सामने रील बनाई जाए और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जाए, तो यह सवालों के घेरे में आ जाता है। यही वजह है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के शिक्षक विवादों में घिर गए हैं।

प्रधानाध्यापिका भी वीडियो में हैं शामिल
फैशन शो आयोजित कर रील बनाने में केवल टीचर्स ही नहीं, बल्कि प्रधानाध्यापिका भी शामिल थीं। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

यह मामला आगरा के अछनेरा ब्लॉक के पाली सदर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो के बारे में अधिक जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन स्कूल के किसी भी स्टाफ से संपर्क नहीं हो सका।

स्कूल में टीचर्स आयोजित करते हैं ऐसे इवेंट
छात्रों में उत्सुकता बढ़ाने और उनके मानसिक विकास के लिए स्कूल में तरह-तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं, लेकिन जब इस वीडियो में लोगों ने टीचर्स को मॉडलिंग करते देखा, तो वे हैरान रह गए। इसके बाद सवाल उठने लगे कि अगर टीचर ही स्कूल में रील बनाएंगे, तो बच्चों को इससे दूर कैसे रखा जा सकेगा। साभार न्यूज 24.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Info_4Education/status/1902613561010221106?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने