आजमगढ़ । जिले के हरैया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले में ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने गुरुवार को अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए 35 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम के सामने प्रस्तुत किया।
ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि उन्होंने पूर्व में 70 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम को सौंपा था। बताया कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 70 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम को सौंपा था। इसमें गुरुवार को 35 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम को सौंप अपना विश्वास मत दे दिया है।
ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि उनके खिलाफ साजिश रचने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, लेकिन योगी मोदी सरकार में इनकी मंशा पूरी नहीं होगी। इस मामले में चार मार्च को हरैया ब्लाक प्रमुख के खिलाफ डीएम के यहां अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था।
ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल पर विकास कार्यों में धांधली, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मानदेय न दिए जाने सहित धन गबन का आरोप लगाया गया था। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हैरया ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल को नोटिस जारी कर विश्वास मत पेश करने का निर्देश दिया था। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें