Viral Video: किस्मत कब किस ओर करवट ले ले, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कोई अरबपति देखते ही देखते ही कंगाल हो जाता है, तो कोई सड़क छाप इंसान किस्मत के दम पर रातों-रात करोड़पति बन जाता है. कभी किसी की लॉटरी लग जाती है, तो कभी किसी के हाथ खजाना लग जाता है.
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्स पहाड़ पर खजाने की तलाश में गया. उसके हाथ में मेटल डिटेक्टर भी था.
काफी तलाश के बाद अचानक उस शख्स के मेटल डिटेक्टर मशीन से 'बीप-बीप' की आवाज आने लगी. ऐसे में उसने वहां के पत्थरों को तोड़ना शुरू कर दिया. फिर एक छोटी सी डिब्बी में सालों पुराने सोने के सिक्के मिले, जो करोड़ों के खजाने से कम नहीं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @_.archaeologist नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है.
लेकिन जब हमने इस अकाउंट को चेक किया तो पाया कि यहां पर खजाने से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसे लाखों-करोड़ों बार देखा गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मेटल डिटेक्टर लेकर खजाने की तलाश में पहाड़ों पर गया है. वहां पर अचानक मशीन से बीप-बीप की आवाज आने लगती है.
ऐसे में शख्स तुंरत पहाड़ को तोड़ना शुरू करता है. काफी देर तक पत्थरों को तोड़ने के बाद शख्स की मेहनत रंग लाती है. उसे पत्थरों के नीचे दबा हुआ एक पुराना और छोटा-सा डिब्बा मिलता है. हालांकि, ये वीडियो सच है या झूठ, इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है.
शख्स उस डिब्बे को उठाकर खोलता है, तो हैरान रह जाता है.
डिब्बे के अंदर कई सोने के सिक्के साफ नजर आ रहे हैं. इन सिक्कों का बाजार मूल्य यूं लाखों में होगा, लेकिन ये काफी पुराने होने के बावजूद चमक रहे हैं. ऐसे में अगर इसकी नीलामी होती है, तो ये करोड़ों में भी बिक सकते हैं. इंस्टाग्राम पर जैसे ही इस वीडियो को डाला गया, वो वायरल हो गया.
अब तक इस वीडियो को 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में वीडियो पर कमेंट आए हैं. ज्यादातर लोगों ने खजाने को लेकर सवाल किए हैं.
उन्हें लगता है कि ये फर्जी खजाना है. सैय्यद मेराज ने लिखा है कि बधाई हो, तुम्हे तुम्हारे सिक्के मिल गए. शकीर ने लिखा है कि सोने के चक्कर में पहाड़ों को खो देंगे. हरी शर्मा ने लिखा है कि भाई, तू करोड़पति हो गया. अब ऐसे वीडियो मत बनाना. कई लोगों ने मेटल डिटेक्टर मशीन को खरीदने की भी बात की है. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C8uMuK7NoEJ/?igsh=MWZwcTg2MjUzNDQ0dA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें