पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने जौनपुर का नाम यमदग्नि पुरम करने को लेकर सीएम से किया आग्रह

पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने जौनपुर का नाम यमदग्नि पुरम करने को लेकर सीएम से किया आग्रह

जौनपुर। कल सीएम योगी आदित्यनाथ के जौनपुर आगमन पर केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने उनसे की मुलाकात। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा जौनपुर का नाम पौराणिक मान्यताओं के आधार पर महर्षि यमदग्नि के नाम पर “यमदग्नि पुरम” किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधी पत्र को मुख्यमंत्री जी को सौंपकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का भावपूर्वक प्रार्थना किया।

दिनेश चौधरी ने बताया कि मैं पिछले छः वर्षों से भी अधिक समय से लगातार प्रत्येक स्तर पर प्रयासरत हूं कि जनपद जौनपुर भी गुलामी के उस बेड़ियों से आजाद होकर आजादी की नई इबारत लिखते हुए अपने सांस्कृतिक और पौराणिक छितिज पर विराजमान हो सकें।

जैसा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार का यह मूल मंत्र बन चुका है कि “विकास भी और विरासत भी” तो इस विरासत को प्राप्त करने के लिए जनपद जौनपुर का नाम मुगल आक्रांताओ के “जौनपुर” नाम से हटाकर के सनातन सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप पौराणिक मान्यताओं से “यमदग्निपुरम” करने की नितांत आवश्यकता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करते पूर्व विधायक दिनेश चौधरी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने