Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. तथ्यों की जांच के दौरान कुछ वीडियो सही पाए जाते हैं, तो कुछ फर्जी निकल जाते हैं. इनमें से किसी मामले में कोई लड़का अपनी क्लास में पढ़ने वाली लड़की की मां को पसंद कर लेता है, तो किसी वीडियो में कोई शख्स एक साथ तीन-तीन महिलाओं से शादी का दावा करता है.
कई बार तो बाल विवाह से जुड़े वीडियोज भी सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में मासूम बच्ची घूंघट में बैठी है, जिसके बगल में चचाजान बैठे हैं. ऐसा लगता है कि ये बच्ची के दादू होंगे.
लेकिन जिस अदा से ये मुस्लिम शख्स बच्ची का घूंघट उठाता है, उससे इसके बेशर्मी वाले राज का खुलासा हो गया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सादिया इस्लाम परविन (Sadia Islam Parvin) ने शेयर किया है, जो बांग्लादेश की रहने वाली हैं. वो अपने वेरिफाइड अकाउंट से अक्सर निकाह से जुड़े वीडियोज शेयर करती हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक मासूम बच्ची घूंघट ओढ़कर बैठी हुई है. उसके बगल में चचाजान बैठे हुए हैं.
पहली बार में ऐसा लगता है कि उस बच्ची के ये दादू होंगे. लेकिन जिस अदा से इस शख्स ने घूंघट उठाया, उस अदा ने बेशर्मी वाले राज को खोल दिया. दरअसल, बुढ़ापे में इस शख्स ने मासूम बच्ची से निकाह कर लिया. दोनों साथ बैठकर फोटो भी खींचवा रहे हैं.
बच्ची भी मुस्कुरा रही है. हालांकि, उसे पता भी नहीं होगा कि निकाह करने का मतलब क्या है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है. अब तक इस वीडियो को 25 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
संभवत: यह बांग्लादेश का वीडियो है.
इतना ही नहीं, इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. साथ ही ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए मारिसा कूकी ने लिखा है कि क्या इस देश में बाल यौन शोषण की अनुमति है? जुनिता सिंह ने लिखा है कि ये बच्ची तो अभी 10 साल की लग रही है.
प्रिया झा ने लिखा है कि क्या इसने अपनी पोती से ही शादी कर ली? मिगल नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि और ये लोग सोचते हैं कि ये सबसे ज्यादा धार्मिक व्यक्ति हैं. इंग्लैंड के रहने वाले पीटर फ्लेचर ने लिखा है कि और हम इस धर्म को अपने देश में स्वीकार करते हैं? तो सरकार मूल रूप से बाल यौन शोषण को बढ़ावा दे रही है? मेरे पिता ने द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ी थी… किस लिए? हमारे देश पर बिना हथियार उठाए कब्ज़ा करने के लिए? इसे सही करना होगा. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DGXEIY8oMgn/?igsh=MTRtbDQzdzN0dm1z
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें