मेट्रो स्टेशन पर लड़की ने की अश्लिलिता की हदे पार,यात्रियों ने शर्म से झुका ली आंखे; देखें वीडियो

मेट्रो स्टेशन पर लड़की ने की अश्लिलिता की हदे पार,यात्रियों ने शर्म से झुका ली आंखे; देखें वीडियो

दिल्ली। हर साल होली के मौके पर दिल्ली मेट्रो में शरारती तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. इस बार भी कुछ लोगों ने मेट्रो को रील बनाने का अड्डा बना लिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए रील बना रही है, जिससे यात्रियों को शर्म से आंखे झुकानी पड़ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

एक एक्स यूजर ने लिखा, ''होली का मस्ताना माहौल देखने कभी तो पधारो दिल्ली , टनटनी टन टन कर रही है.'' दूसरे ने कहा, ''कौन रोकेगा इनको? होली के दिन मेट्रो बंद रहेगी पर इन जैसे लोगों को माफ़ कर दिया जाएगा.''

'होली का मस्ताना माहौल देखने पधारो दिल्ली'

'अश्लीलता फैलाने वालों पर कार्रवाई हो'

वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 अश्लील कृत्यों और गानों से संबंधित है. यह धारा सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने वाले कृत्यों को दंडित करती है. धारा 294 के तहत दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को तीन महीने तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

पुलिस और CISF की सख्त नजर

हालांकि, इस बार दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ सख्त नजर आ रही है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने चेतावनी दी है कि मेट्रो में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अपनों के साथ होली मनाएं, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें. साभार एलएल।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Entidoto/status/1899531930301022323?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने