आजमगढ़ । जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में मजदूरी का पैसा मांगने के विवाद में किशोर अशोक राजभर 14 को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
इस पिटाई के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। क्षेत्र के जमुखा गांव निवासी अशोक राजभर पुत्र श्यामकेर के परिजनों का आरोप है कि यह मेरा बेटा पड़ोसी जयहिंद पुत्र श्यामलाल के घर अपनी मजदूरी का बकाया रुपया मांगने गया था।
पड़ोसी ने गाली गलौज देते हुए रॉड व डंडे से बुरी तरह से मारा उसके बाद मृत समझकर घर के पीछे फेंकने जा रहा था। अचानक बिजली आ जाने से फेंककर भाग गया।
बेहोशी और गंभीर रूप घायल को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केवल धमकी, स्वेच्छा से चोट एवं शान्तिभंग का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ग्रामीण न्यायालय लालगंज भेज दिया जहां से आरोपी ने तुरंत जमानत करा वापस लौट आया।
परिजन बोले उपचार का खर्च करें वहन
इस बारे में गंभीर रूप से घायल गंभीर रूप से घायल अशोक का इलाज जिला चिकित्सालय से चल रहा था। स्थिति बिगड़ने पर बुधवार को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घायल अशोक को लेकर परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मेहनाजपुर थाने पहुंचे और घेराव कर दिया। प्रदर्शन कर रहे परिजनों का कहना था कि आरोपी को गंभीर धारा में चालान हो और उपचार का खर्च आरोपी वहन करें।
इसी मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस बारे में थाने के प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल घायल का उचित उपचार हो जिसका संपूर्ण खर्च आरोपी वहन करेगा उसके बाद आवश्यक हुआ तो दर्ज मुकदमे में मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। साभार डीबी।
![]() |
परिजनों को समझाते थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें