सब्जी बेचने वाले भारतीय लड़के ने विदेशी महिला को फेसबुक पर भेजा मैसेज, धीरे धीरे दोनों में हुआ प्यार, कर ली शादी, देखें वीडियो

सब्जी बेचने वाले भारतीय लड़के ने विदेशी महिला को फेसबुक पर भेजा मैसेज, धीरे धीरे दोनों में हुआ प्यार, कर ली शादी, देखें वीडियो

अंकलेश्वर। कहते हैं, प्यार अंधा होता है, वो जाति, धर्म, समुदाय, अमीर-गरीब के बंधनों में नहीं बंधता. पर एक भारतीय लड़के और फिलिपीन्स की लड़की की प्रेम कहानी सुनकर आप समझ जाएंगे कि प्यार सरहदों के बंधनों में भी नहीं बंधता.

एक सब्जी बेचने वाले भारतीय लड़के का संपर्क फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी लड़की (Indian vegetable seller marry foreigner girl) से होता है. दोनों बातें करने लगते हैं. उन्हें एक दूसरे की भाषा भी नहीं आती, न ही ठीक से अंग्रेजी बोल पाते हैं, पर उसके बावजूद वो एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और इस प्यार को पति-पत्नी के रिश्ते में बदल देते हैं. ये कहानी है पिंटू प्रसाद (Pintu Prasad) और लिंबजाने मैगडाओ (Limbajane Magdao). 22 साल के पिंटू, गुजरात के अंकलेश्वर में रहते थे. उनका परिवार होलसेल सब्जिया बेचने का व्यापार करता है. वहीं फिलिपीन्स की रहने वाली लिंबजाने 24 साल की हैं और एक होटल मैनेजमेंट ग्रैजुएट हैं, वो अपनी फैमिली के रेस्टोरेंट को चलाने में मदद करती थीं. दोनों फेसबुक पर एक दूसरे से मिले. पिंटू ने सबसे पहले उन्हें हाई लिखकर भेजा, जिसके बदले में लिंबजाने ने हेलो लिख दिया. बस धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगीं. कुछ समय तक बातें करने के बाद पिंटू ने एक पार्सल इंडिया से लड़की के लिए भेजा, जिसमें केक था. उसके जरिए उन्होंने लिंबजाने को प्रपोज कर दिया और दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन गए.

भारतीय लड़के को हुआ विदेशी लड़की से प्यार
2 सालों तक वो लॉन्ग डिस्टेंस में डेटिंग करते रहे. पर पिंटू उनसे शादी करना चाहते थे, इस वजह से अपने माता-पिता की इजाजत लेकर वो फिलिपीन्स पहुंच गए और लड़की के माता-पिता से उनकी बेटी का हाथ मांगा. उन लोगों ने भी पिंटू का भव्य स्वागत किया और शादी के लिए मान गए. उसके बाद दोनों ने पहले तो फिलिपीन्स में ईसाई परंपरा के हिसाब से शादी की और उसके बाद भारत आकर हिन्दू मान्यताओं के हिसाब से शादी की. दोनों की शादी पिछले साल, यानी 2024 में हुई थी. अब दोनों गुजरात में ही रहते हैं और सोशल मीडिया सेनसेशन बन गए हैं. कई गुजराती न्यूज वेबसाइट्स और चैनल्स ने उनकी कहानी को कवर किया है और उनका इंटरव्यू भी लिया है.


वीडियो हो रहा है वायरल


दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. इन वीडियोज में लिंबजाने साड़ी पहने और भारतीय परंपराओं का पालन करते नजर आती हैं. कई लोग उनके पोस्ट्स पर कमेंट कर उन्हें दुआएं देते हैं. एक यूजर ने कहा- अगर आपके नसीब में प्यार लिखा है, तो वो आपको किसी न किसी तरह मिल ही जाएगा. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DDopr7OIq23/?igsh=bml0ZzNmdzR4NmFz

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने