जौनपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से अपने आप को जोड़ते हुए जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब ने आज फिट इंडिया, फिट जौनपुर, फिट जेपीएमसी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान नगर के लोहिया पार्क में एक योग शिविर एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर एक सेमिनार आयोजित कर किया। जिसमें जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब के सदस्यों सहित उनके परिवार एवं पार्क में प्रतिदिन भ्रमण करने वाले लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने सहभागिता किया।
![]() |
फाइल फोटो |
इस कार्यक्रम की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बात करते हुए जौनपुर फॉर्मा मैनेजर्स क्लब के अध्यक्ष श्री दिनेश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों एवं उनके परिवार जनों को अच्छे स्वास्थ्य की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया। योग शिविर एवं सेमिनार को सन्चालित करते हुए जेपीएमसी के हेल्थ कोच श्री प्रदीप सिंह ने सभी को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं स्वास्थ्य के विषय में सदैव सजग रहने के लिए प्रेरित किया,और प्राणयाम, योग के साथ मे मेडिटेशन का अभ्यास करवाया,JPMC क्लब संयोजक श्रीमान देवेश गुप्ता जी कहा कि आज भारत में औसत आयु को बढ़ाने में स्वास्थ्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
इस कार्यक्रम के संयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले श्री सुशील मिश्रा एवं सुशील श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जेपीएमसी महामंत्री श्रीराम मधुकर ने किया। कार्यक्रम में सहसचिव मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री रजनीश शर्मा, बिजेंद्र खरे,निदेशक मंडल के श्री रमेश मिश्रा, भरत दुबे,धर्मेंद्र जी,के साथ भरतलाल,अखिलेश वर्मा,संतोष सिंह,पन्नेलाल यादव, सहित स्किल्स डेवलपमेन्ट के संयोजक श्री सुधाकर श्रीवास्तव और श्री मिथलेश चौबे जेपीएमसी के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।
अंत मे JPMC अध्यक्ष श्री दिनेश श्रीवास्तव ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और भी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम करने पर जोर दिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें