मुकुंदिपुर गांव में धूमधाम से रामचरितमानस पाठ का हुआ आयोजन,कई प्रतिष्ठित लोग रहें उपस्थित

मुकुंदिपुर गांव में धूमधाम से रामचरितमानस पाठ का हुआ आयोजन,कई प्रतिष्ठित लोग रहें उपस्थित

जौनपुर : गाँव में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल में रामचरितमानस पाठ का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। यह पवित्र अनुष्ठान मुकुंदिपुर निवासी एवं बिहार के सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश विनोद कुमार मिश्रा के संयोजन में आयोजित किया गया। न्यायिक क्षेत्र में अपनी कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता के लिए पहचाने जाने वाले विनोद मिश्रा समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए भी क्षेत्र में खास पहचान रखते हैं।

इस धार्मिक आयोजन में जिले के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महंत आत्मानंद सरस्वती जी महाराज (महामंडलेश्वर, जुना अखाड़ा, नासिक) का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथियों में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, कांग्रेस के मल्हनी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मंगल मिश्रा गुरु और भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्कंद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी ने इस भव्य आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।

इसके अलावा, पूर्व चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स गौरीशंकर सिंह, पूर्व जिला जज एवं वर्तमान अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग प्रतापगढ़ यशवंत कुमार, पूर्व तहसीलदार साधु शरण उपाध्याय, बहरिया ब्लॉक के पूर्व प्रमुख कुलदीप पांडे, जौनपुर जिला पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष राम दयाल द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार शरद सिंह, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, सपा नेता पंधारी यादव, बसपा नेता राम कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केश जीत यादव, प्रधान राजा सिंह, युवा नेता अवनीश उपाध्याय और सुशील उपाध्याय, सांसद पीआरओ देवेंद्र तिवारी, न्यायिक अधिकारियों में अमृत लाल यादव, संजय कुमार सिंह, प्रेम चंद्र पांडे और उमाकांत यादव, डायरेक्टर अभियोजन पी.एन. सिंह, प्रधान अरविंद यादव जैसे गणमान्य अतिथि इस पावन आयोजन में सम्मिलित हुए।

परिवार के सदस्य भी आयोजन में विशेष रूप से शामिल हुए। पूर्व ग्राम प्रधान विमला मिश्रा, लखनऊ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता ममता शुक्ला, केंद्र सरकार के राजपत्रित अधिकारी प्रशांत मिश्रा, नवोदय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रेम शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रकाश शुक्ला, बीआरसी सिकरारा के वरिष्ठ शिक्षक सुशील उपाध्याय समेत अन्य परिजनों ने श्रद्धाभाव से आयोजन में भाग लिया। इनके अलावा, बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु भी इस आध्यात्मिक आयोजन के साक्षी बने।

रामचरितमानस पाठ के दौरान पूरा गाँव भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया। सुंदरकांड, चौपाइयों और भजनों की गूँज से माहौल दिव्यता से भर उठा। श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर श्रीराम के पावन चरित्र का श्रवण किया और कीर्तन में पूरी श्रद्धा से भाग लिया। दूर-दूर से आए भक्तों ने इस आयोजन में शिरकत कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। गाँव के मंदिर परिसर में पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर नजर आया।

रामचरितमानस पाठ के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में आए अतिथियों और श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम बताया। विनोद मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने