अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा,एक महिला और पुरुष गिरफ्तार

अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा,एक महिला और पुरुष गिरफ्तार

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित गोलछा अपार्टमेंट के एक फ्लैट से सेक्स रैकेट संचालित कर रहे एक गिरोह को पकड़ा है।

पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला और पुरुष को मौके से गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलछा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही है। देह व्यापार में संलिप्त होने की सूचना पाकर पुलिस ने सुबह-सुबह अपार्टमेंट के फ्लैट में छापा मार कार्रवाई की। इसके बाद कार्रवाई के दौरान यहां से पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है। इसमें अभी और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

लंबे समय से चल रहा देह व्यापार

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए महिला-पुरुष से पूछताछ कर रही है। दरअसल जबलपुर शहर में लंबे समय से देह व्यापार संचालित हो रहा है, जो स्पा सेंटर्स, आपर्टमेंट और होटलों में अपने रैकेट को फैलाए हुए हैं। इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी हाल में एक स्पा सेंटर में भी देह व्यापार कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया था। स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने खुद ये गंभीर आरोप लगाए थे। साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने