संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। पति ने पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनवायी और उसके बाद एक मंदिर में उसकी शादी करा दी।
यह बात जंगल में आग लगने जैसी थी और बड़ी तेजी से इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
ससुराल में गांव के युवक से हो गया प्यार
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी 2017 में हुई थी। शादी के बाद महिला के दो बच्चे भी हुए। इसी बीच गांव के रहने वाले एक युवक से महिला की आंखें चार हो गई और यह रिश्ता धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। जब इसकी भवक महिला के पति को लगी तो उसने पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने गांव के युवक के साथ पत्नी की शादी कराने का फैसला किया। महिला ने पति से कहा कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है।
2017 में हुई थी युवक और महिला की शादी
बताया जा रहा है कि धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के बबलू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के बेल घाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी राधिका के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। शादी के आठ सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। पहला बच्चा बेटा हुआ जो सात वर्ष का है और दूसरी बेटी हुई। वह दो साल की है। बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था। इस बीच गांव के रहने वाले एक युवक से राधिका के प्रेम संबंध बन गए।
पत्नी से बोला- जाओ मैं दोनों बच्चों को पाल लूंगा
जब इसकी भनक परिवारवालों को हुई तो उन्होंने प्रदेश में कमा रहे बेटे को इसकी जानकारी दी। युवक ने पहले तो पत्नी को समझाया लेकिन जब उसने जिद कर ली कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी तो उसने कहा कि मैं दोनों बच्चों का लालन-पालन खुद कर लूंगा। तुम जाओ जहां जाना है। युवक का कहना है कि अब वह दोनों बच्चों के साथ नई जिंदगी जीयेगा।साभार केआईटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/TusharSrilive/status/1904938248746787155?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें