युवती बीच सड़क पर रोते हुए और चीखते हुए न्याय की लगाई गुहार,हाईवोल्टेज ड्रामा देख हर कोई हैरान, देखें वीडियो

युवती बीच सड़क पर रोते हुए और चीखते हुए न्याय की लगाई गुहार,हाईवोल्टेज ड्रामा देख हर कोई हैरान, देखें वीडियो

आगरा। ताज नगरी से एक ऐसा वीडियो (viral video) सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया (social media) पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में एक युवती बीच सड़क पर रोते हुए और चीखते हुए कह रही है, "मुझे न्याय चाहिए..." यह हाईवोल्टेज ड्रामा (high-voltage drama) देख हर कोई हैरान है।

मामला जगदीशपुर थाने (Jagdishpura police station) से जुड़ा है, जहां युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसके साथ मारपीट (assault) और दुर्व्यवहार (misbehavior) हुआ, लेकिन जब वह थाने में शिकायत (complaint) दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिस ने उसकी बात सुनने से इनकार कर दिया। अब यह वीडियो वायरल (video viral) हो चुका है और लोग यूपी पुलिस (UP Police) की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

युवती की आपबीती सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाए। वीडियो में वह साफ तौर पर रो-रोकर अपनी पीड़ा बयां कर रही है। उसने बताया कि घटना के बाद वह इंसाफ (justice) की उम्मीद लेकर थाने गई थी, लेकिन वहां उसे उल्टा निराशा हाथ लगी। उसका आरोप है कि थाने के एसएचओ (SHO) और पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ उसकी शिकायत को नजरअंदाज किया, बल्कि मामले को पैसे लेकर दबाने (bribery) की कोशिश की।

यह सुनकर स्थानीय लोग भी गुस्से में हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन (police administration) की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है। सड़क पर युवती का यह हंगामा देखकर वहां मौजूद लोग भी रुक गए और कुछ ने अपने फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। साभार यूपी यूके लाइव।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1903697975005905258?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने