JAUNPUR NEWS: राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डॉक्टर एचडी सिंह को किया गया सम्मानित

JAUNPUR NEWS: राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डॉक्टर एचडी सिंह को किया गया सम्मानित

गोवा। गोवा की एक प्रतिष्ठित होटल में शनिवार की शाम कार्डियोमेटाबॉलिक विषय के राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश भर के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के सेमिनार में जनपद जौनपुर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट एवं कृष्णा हार्ट केयर एवं कैथलैब के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. हरेंद्र देव सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे कार्डियोमेटाबॉलिक डिजीज से बचाव के प्रति लोगों में जन जागरूकता हेतु पिछले 20 वर्षों से किए जा रहे विशेष कार्यक्रमों एवं हाल ही में 1 दिन के अंदर 20000 से ज्यादा लोगों का ब्लड शुगर स्क्रीनिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए के लिए सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों 1 जनवरी 2025 को डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह द्वारा पूर्वांचल के कई जिलों सहित जौनपुर के सभी तहसीलों एवं शहर के मुख्य स्थलों पर विशेष कैंप लगाकर 20000 से ज्यादा लोगों की ब्लड शुगर स्क्रीनिंग की गई जो की एक दिन में ब्लड शुगर स्क्रीनिंग का विश्व कीर्तिमान है। कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. हरेंद्र श्री देव सिंह ने बताया कि शुगर ब्लड स्क्रीनिंग का रिकॉर्ड एक बहाना था इसके पीछे पूर्वांचल में मधुमेह रोगियों को जागरूक करना एवं इसकी दुश्वारियां से अवगत कराना प्रमुख उद्देश्य था। उन्होंने कहा की जीवन शैली से होने वाली इस बीमारी से बचाव की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

डॉक्टर सिंह द्वारा किए जा रहे इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम जो की अनवरत 20 सालों से किया जा रहा है उसके लिए पहले भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा डॉक्टर सिंह को सम्मानित किया जा चुका है। उनके द्वारा किए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों को देश की बहु प्रतिष्ठित संस्था द्वारा एक बार पुनः मान्यता देना जनपद की लिए गौरव की बात है।

गोवा के इस प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस में मुंबई के ख्यातिलब्ध एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ.ओम लखानी, डॉ.एस.के. शर्मा, ज़ाइडस कंपनी के उपाध्यक्ष विनय सिंह मार्केटिंग कंट्री हेड आरपी सिंह द्वारा डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को विशेष सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर डॉक्टर सिंह को बधाई दी और सभी ने एकमत से कहा कि जीवन शैली से संबंधित रोगों के लिए प्रिवेंशन इस बेटर दैन क्योर का मंत्र ही सर्वोत्तम है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने