लड़का बारबाला पर उड़ा रहा था पैसे,पिता ने बेटे को सिखाया सबक, डंडे से जमकर की पिटाई, देखें वीडियो

लड़का बारबाला पर उड़ा रहा था पैसे,पिता ने बेटे को सिखाया सबक, डंडे से जमकर की पिटाई, देखें वीडियो

Viral Video: आजकल की पीढ़ी कितनी बिगड़ रही है, ये आपको बताने की आवश्यकता नहीं है. सोशल मीडिया पर आपको आए दिन ऐसे युवा दिख जाते होंगे जो मौज-मस्ती के नाम पर गलत हरकतें करते दिख जाते हैं. जिस उम्र में उनका ध्यान पढ़ाई-लिखाई या बच्चों की सी मौज-मस्ती पर होना चाहिए, वो ऐसे काम करने लगते हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाता है.

ऐसे भटके हुए बच्चों को माता-पिता ही सुधार सकते हैं. ऐसा ही एक पिता ने किया, जब उसने अपने बेटे को नोट उड़ाते देखा. ये एक वायरल वीडियो है, इसके सही होने का दावा नहीं करते हैं.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े के वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक लड़का स्टेज पर जाकर डांस कर रही लड़की को पैसे थमाता है. ये बिहार का आर्केस्ट्रा डांस लग रहा है, जिसमें लड़कियां पैसों के लिए डांस करती हैं. लड़के भी ऐसे समारोह में आते हैं और गलत हरकतें करते हैं.

पिता ने बेटे को सिखाया सबक
पर जब पिता मौजूद हों, तब कोई लड़का नहीं बिगड़ सकता. इस वीडियो में भी ऐसा हुआ. लड़का स्टेज के पास गया और लड़की को रुपये पकड़ाने लगा, फिर स्टेज के सामने ही झूमने लगा. तभी दूर से एक शख्स पहुंचा, जिसे लड़के का पिता बताया जा रहा है. उसके हाथ में डंडा था. उसने डंडे से लड़के की पिटाई कर दी. लोग उसे रोकने के लिए वहां आ गए और लड़का भी डर के मारे वहां से भाग निकला.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि हर घर में ऐसे पिता होने चाहिए, फिर चाहे वो लड़कों को सुधारने की बात हो या लड़कियों को. यूजर ने कहा कि बच्चों को सुधारने के लिए लाठी-डंडे बेहद जरूरी होते हैं. एक ने कहा कि पिता ने ठीक ही किया. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1904806973373284730?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने