JAUNPUR: हौज से लाइन बाजार, नईगंज होते हुए कुल्हनामऊ बाईपास तक 11.4 कि.मी लंबी सड़क के चौड़ीकरण का बजट पास

JAUNPUR: हौज से लाइन बाजार, नईगंज होते हुए कुल्हनामऊ बाईपास तक 11.4 कि.मी लंबी सड़क के चौड़ीकरण का बजट पास

जौनपुर। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जौनपुर आगमन के दौरान घोषणा की गई थी जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने जौनपुर जिले के विकास के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

हौज से लाइन बाजार, नईगंज होते हुए कुल्हनामऊ बाईपास तक 11.4 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए ₹139.03 करोड़ वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इस परियोजना को राज्य सड़क निधि से वित्त पोषित किया जाएगा, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹34.34 करोड़ की राशि जारी की गई है। परियोजना के तहत सड़क को 4 लेन में विस्तारित किया जाएगा, जिसकी कुल निर्माण लागत ₹137.37 करोड़ और 5 वर्षीय अनुरक्षण लागत ₹1.66 करोड़ निर्धारित की गई है।

यातायात और विकास को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना के पूरा होने से जौनपुर में यातायात व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। 4-लेन सड़क के निर्माण से यात्रा समय में कमी, दुर्घटनाओं में कमी और परिवहन सुविधा में सुधार होगा। साथ ही, यह व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।

इस मौके पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गिरीश यादव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। राज्य भर में हाईवे, बाईपास और संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। जौनपुर की यह परियोजना भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जो स्थानीय जनता को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास को गति देगी। साभार एनटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने