छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक सात स्पा सेंटर्स पर छापे मारे हैं.
इन स्पा सेंटर्स पर पुलिस की रेड के दौरान कुल मिलाकर 4 लड़कियां और 2 लड़के पकड़ में आए हैं. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
एक के बाद एक छापे मारे.
सिविल लाइन पुलिस को शहर में जिस्मफरोशी की शिकायत मिली थी. इस प थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने महिला पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर अलग-अलग पुलिस ने छापेमारी की. बुधवार को सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां होने की शिकायत पर शहर के सागर रोड, देरी रोड और पन्ना रोड पर स्थित 7 अलग-अलग स्थानों पर एक के बाद एक छापे मारे.
कई स्पा सेंटर पर लगे ताला
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया और कुछ स्पा सेंटर संचालकों ने तो अपने स्पा सेंटर पर ताले लगा दिए. पुलिस ने 7 स्थानों पर हुई कार्रवाई के दौरान 4 लड़कियों और 2 लड़कों को पकड़ा है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें