जौनपुर। बक्सा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मातहत पुलिसकर्मियों के साथ बीती रात ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अर्टिका कार बेच छिनैती करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग सरगना सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को आवश्यक लिखा-पढ़ी कर चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस ने झांसी से कार खरीदने पहुंचे शिकायत कर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
सुबह थाने पहुंचे सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अर्टिका कार बेचने का लालच देकर लोगों को झांसा देकर बंधक बना पैसा छिनने एवं ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने वाले गिरोह के अंतर्जनपदीय सरगना जितेंद्र यादव सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
सीओ ने बताया कि गिरोह के लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अर्टिका कार सस्ते और लुभावने दाम पर बेचने का प्रचार करते थे। इनके जाल में झांसी जनपद के गांव व थाना मोढ़ निवासी हिमेंद्र निषाद फंस कर अपने एक साथी के साथ कार खरीदने जौनपुर आ पहुंचे।
पुलिस को मिली सफलता
बदमाशों ने गिरोह सदस्य के माध्यम से उक्त लोगों को सुनसान स्थान पर ले गए, जहां विरोध करने पर उन्हें लोहे के सीकड़ व रस्सी से बांधकर पिटाई करते हुए रुपये छीन लिए। सीओ ने बताया कि बदमाश आखों पर चश्मा और कार के शीशे पर सफेद कागज चस्पा कर देते थे, जिससे वह कुछ देख न सके।
सीओ ने बताया कि बदमाशों ने उनके पास से मौजूद 24 हजार रुपया छीन लिया। किसी तरह से उक्त लोगों ने थाने पहुंच घटना की जानकारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह को दिया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचक फतेहगंज चौकी इंचार्ज सकलदीप सिंह व हमराही सिपाहियों के साथ घेराबंदी कर सभी बदमाशों को गढ़ासेनी सई नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद बदमाशों के सरगना प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा धरौली निवासी जितेन्द्र प्रसाद यादव, तेजीबाजार थाना क्षेत्र के अलहदिया गांव निवासी राजन यादव एवं मोहबतिया गांव निवासी विजय पाल उर्फ नाटे, बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुखुर्द गांव निवासी राकेश गौतम एवं उमरक्षा गांव निवासी कुलदीप गौतम एवं सिकरारा थाना क्षेत्र के ककोहिया गांव निवासी विशाल गौतम बताया।
अभियुक्तों के पास से छिनैती के 11 हजार रुपया नगद लोहे की तीन सिकड़, तीन चस्मा, रस्सी व अभियुक्त राजन के पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किया है। साभार न्यूज 18.
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें