पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या,फिर बुना ऐसा जाल की उलझ कर रह गई पुलिस,फिर..

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या,फिर बुना ऐसा जाल की उलझ कर रह गई पुलिस,फिर..

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पति की हत्या करने के बाद ऐसा जाल बुना कि कातिलों का पता लगाना नामुमकिन था। महिला के प्रेमी और उसके साथियों ने हत्या करने के बाद शव और बाइक को बोलेरो गाड़ी पर लादकर जंगल सिसवा रेगुलेटर पर फेंक दिया।

कहा जाता है कि गुनाह बोलता है, इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है लेकिन शव अभी तक नहीं मिल पाया है। मामला कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सखवनिया गांव का है।

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सखवनिया गांव के युवक शिवम प्रताप सिंह की हत्या के खुलासे के लिए एसपी संतोष मिश्रा के निर्देश पर स्वाट टीम और कुबेरस्थान पुलिस ने साढ़े पांच माह बाद खुलासा किया है। पत्नी ने पति से पीछा छुड़ाने के लिए दहेज उत्पीड़न का पहले मुकदमा दर्ज कराया और पडरौना में किराए के मकान में रहने लगी और फिर पति की हत्या करवा दी। 19 सितंबर 24 को मुकदमा भी दर्ज कर जांच शुरू की गई। कई माह की जांच के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पाया कि नूर आलम, नसीम आलम और शाह आलम की मदद से शिवम की पत्नी सीमा सिंह ने अपने पति की हत्या करवाई थी। शव को जंगल सिसवा रेगुलेटर में फेंक दिया।

सीमा का तीन साल से चल रहा था अवैध संबंध

सीमा सिंह की शादी 2019 में शिवम सिंह से हुई थी। सीमा सिंह का तीन वर्षों से नूर आलम नामक व्यक्ति से अवैध संबंध था। शिवम प्रताप सिंह शराब के नशे का आदी था जिसका लाभ सीमा जमकर उठाती थी। सीमा ने 2022 में पति शिवम और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराकर दिया। घर से निकलकर पडरौना में किराये का कमरा लेकर रहने लगी। सीमा के घर से जाने के बाद शिवम अपनी कीमती जमीनों को बेचने लगा था। सीमा भले ही अपने मृतक पति शिवम को पसंद नहीं करती थी लेकिन उसे अपने पति की जायदाद का लालच था।

सीमा के प्रेमी नूर आलम ने भी जायदाद के लालच में शिवम की हत्या का जाल बुना और साजिश के तहत सीमा ने 3 जून 2024 को अपने पति शिवम को रात में करीब 11 बजे बेलवनिया (बड़गांव) नहर पर मिलने के लिए बुलाया जैसे ही शिवम वहां पहुंचा, नूर आलम और उसके दोस्त नसीम, अन्य साथियों ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को फेंक दिया था नहर मे

फिर शव-बाइक को नूर आलम के भाई शाह आलम के साथ बोलेरो से ले जाकर जंगल सिसवा रेगुलेटर के पूरब नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक की बाइक और हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल को बरामद कर लिया है लेकिन शव बरामद नहीं कर पाई। एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को उसके प्रेमी साथ गिरफ्तार किया है। दोनों का सहयोग करने वाले दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साभार आरभारत

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने