JAUNPUR: ग्रामीणों के लिए खुशखबरी,1369 लाख रुपए की लागत से गांव तक की बनेगी 90 नयी सड़के

JAUNPUR: ग्रामीणों के लिए खुशखबरी,1369 लाख रुपए की लागत से गांव तक की बनेगी 90 नयी सड़के

जौनपुर। ग्रामीण अंचल में रहने वाले ग्रामीणों के लिए खुशखबरी...बहुत ही शीघ्र उनके इलाके की जरुरी सड़को का निर्माण शुरु हो जाएगा। जिले के 10 जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव की 90 सड़के कमीश्नर के यहां से स्वीकृत होकर आ गयी है।

1369 लाख रुपए की लागत से इन सड़को का निर्माण कार्य होगा। नौ विधायक और एक एमएलसी के प्रस्ताव पर सड़के चिन्हित की गयी है। जिले में सड़को की स्थिती को देखते हुए विधायक केराकत तूफानी सरोज, जफराबाद जगदीश राय, मछलीशहर रागिनी सोनकर, मल्हनी लकी यादव, मड़ियाहूं आरके पटेल, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, शाहगंज विधायक रमेश सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू ने पूर्वान्चल विकास निधि के तहत प्रस्ताव दिया था। सड़को की संख्या इसमें से रागिनी सोनकर और जगदीश राय के विधान सभा क्षेत्र के प्रस्तावित सड़को को छोड़ बाकी सभी विधायकों व एमएलसी की सड़को के प्रस्ताव को कमीश्नर की मंजूरी मिल गयी है। 24 फरवरी को ही मंजूरी मिल गयी थी। अब विभाग टेंडर व अन्य प्रकिया पूरी कराने में जुट गया है। जफराबाद और केराकत के विधायक का काम यूपी सिडीको और बाकी समस्त जनप्रतिनिधियों की कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है। वैसे अभी सैकड़ो सड़के ऐसी है जिसका निर्माण होना जरुरी है। जनप्रतिनिधियों की माने तो आने वाले दिनों में वह उसे भी ठीक कराएगें। जनप्रतिनिधियों के पूर्वान्चल विकास निधि के तहत प्रस्तावित सड़के स्वीकृत होकर आ गयी है। शीघ्र ही टेंडर की प्रकिया जिम्मेदार विभाग कराएगा। इन सड़को के निर्माण से ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी राहत मिलेगी। डा. अरुण कुमार यादव जिला अर्थ एव संख्या अधिकारी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने