JAUNPUR: श्री रामकथा के लिए क्षेत्र के महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

JAUNPUR: श्री रामकथा के लिए क्षेत्र के महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

संवाददाता: आनद कुमार

चंदवक (जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बजरंगनगर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री रामकथा व श्री हनुमानजी कथा के लिए कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। और यह कलश यात्रा विशुनपुर लेवरुआ गांव के अरविन्द सिंह व आशु सिंह घर के स्थित शिवमंदिर से कलश उठाकर बजरंग नगर हनुमान मंदिर प्रांगण में रखा गया। और और सभी क्षेत्र के महिलाओ ने कलश उठाकर पैदल यात्रा किये।अइलिया, अमिलिया, कुशम्ही लेवरुआ, पनिहर, कनौरा विशुनपुर लेवरुआ चक्रभानपुर नारायनपुर उपस्थित महिला ने कलश यात्रा में भाग लिया।

फाइल फोटो

           पंडित रतन वशिष्ठ जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं ज्योतिष आचार्य जी द्वारा आयोजन को रसपान पं. रतन वशिष्ठ जी महाराज जी कराएंगे।हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम नौ दिन तक श्री रामकथा व श्री हनुमानजी कथा शाम 5 बजे से रात 9 बजे किया जायेगा।
इस कथा का आयोजक प्रकाश मेडिकल के बिपिन सिंह द्वारा पंडित रतन वशिष्ठ जी महाराज जी रथ बैठाकर गाजे बाजे के धूम धाम किया गया।इस कलश यात्रा में उपस्थित सुवाष सिंह, अजय सिंह अरविन्द पाण्डेय, कृष्ण मोहन चौरसिया,अरविंद सिंह, अनु,विकास सिंह,आशु, कृष्ण मोहन चौरसिया, अशोक कुमार सिंह शिवशंकर सिंह,अमरेंद्र सिंह,आदि बजरंग नगर पुलिस बल वैभव विशाल सिंह उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने