आजमगढ़। उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने के मामले में एमडी विद्युत निगम के निर्देश पर अवर अभियंता को अधीक्षण अभियंता ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उन्हें अधिशासी अभियंता बांसडीह बलिया के कार्यालय से संबद्ध कर दिया।
अवर अभियंता राजेंद्र यादव के पास उपकेंद्र फेफना के साथ ही गढ़वार का भी चार्ज था, लेकिन यह आए दिन उपभोक्ताओं से अभद्रता करते थे। इनकी शिकायत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी से हुई। एमडी ने इसे गंभीरता से लिया और मुख्य अभियंता आजमगढ़, अधीक्षण अभियंता बलिया को सस्पेंड कर अवगत कराने का निर्देश दिया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता बलिया लाल सिंह ने उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने के मामले में अवर अभियंता फेफना राजेंद्र यादव को सस्पेंड कर अधिशासी अभियंता बांसडीह कार्यालय से संबद्ध कर दिया। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें