ट्रैफिक पुलिस ने तहसीलदार का काटा चालान,साहब ने प्रभाव दिखाने का किया प्रयास मगर TI ने एक ना सुनी, देखें वीडियो

ट्रैफिक पुलिस ने तहसीलदार का काटा चालान,साहब ने प्रभाव दिखाने का किया प्रयास मगर TI ने एक ना सुनी, देखें वीडियो

हरियाणा। कैथल में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक प्रशासनिक अधिकारी का चालान काट दिया। सोमवार को कैथल में करनाल रोड पर ढांड के तहसीलदार अचिन रेलवे क्रॉसिंग पर लंबी कतार देखकर गलत साइड से गुजरने लगे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और उनके वाहन का चालान काट दिया।

तहसीलदार ने अपना परिचय दिया और अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उनकी एक न सुनी और मौके पर ही 500 रुपये का चालान काटकर रसीद तहसीलदार को थमा दी। पुलिस ने साफ कहा कि कानून सबके लिए एक जैसा है!

सोमवार सुबह तहसीलदार अच्छीन अपनी निजी कार से लघु सचिवालय कैथल जा रहे थे। जब वह सुबह करीब 10.30 बजे रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पहले से ही वाहनों की लंबी कतार खड़ी देखी और शॉर्टकट लेने का फैसला किया। पुलिस ने न केवल तहसीलदार की गाड़ी रोकी बल्कि चालान भी काटा।
'मैं तहसीलदार हूं!'... लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। तहसीलदार ने पुलिस टीम को अपनी स्थिति से अवगत कराया, लेकिन पुलिस अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने दबाव बनाने की भी कोशिश की, लेकिन यातायात पुलिस नियमों का पालन करने पर अड़ी रही। अंतत: तहसीलदार को चालान भरना पड़ा, जिसके बाद ही उनका वाहन छोड़ा गया।

यदि आप नियम तोड़ेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा।
कैथल में रेलवे क्रॉसिंग पर लोग अक्सर गलत साइड से क्रॉस करने की कोशिश करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर नियमों के उल्लंघन के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए पुलिस इस इलाके पर कड़ी नजर रख रही है। कानून सबके लिए समान है, चाहे वे कोई भी हों। उन्होंने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने की भी अपील की। साभार एसएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/current_haryana/status/1898999464154812823?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने