पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरजनपदीय गो-तस्कर रोहित यादव को किया गिरफ्तार,20 पशु,असलहा और कारतूस जब्त

पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरजनपदीय गो-तस्कर रोहित यादव को किया गिरफ्तार,20 पशु,असलहा और कारतूस जब्त

आजमगढ़। थाना तहबरपुर क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय गो-तस्कर रोहित यादव घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में ट्रक पर लदे 20 पशु बरामद किए गए हैं।असलहा और कारतूस भी जब्त कर लिया गया।

बदमाश का दूसरा साथी आबिद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मुठभेड़ में थाना प्रभारी बाल-बाल बचे हैं।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ट्रक संख्या यूपी 63टी 8818 को रोका गया। ट्रक चालक रोहित यादव निवासी कोहड़ा, थाना शाहगंज, जौनपुर और उसका साथी आबिद भागने लगे। ट्रक से 20 संरक्षित पशु बरामद किए गए। मामले में थाना तहबरपुर में केस दर्ज किया गया।

विवेचना के दौरान ही पुलिस को सूचना मिली कि रोहित यादव और उसका साथी ग्राम करियावर के पास एक खंडहर में छिपे हैं। पुलिस ने खंडहर को घेर लिया। तभी रोहित ने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जो प्रभारी निरीक्षक के दाहिने कान के पास से निकली। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहबरपुर भेजा गया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।

पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह और आबिद राजस्थान के भाटों से मवेशी खरीदकर बिहार के सीवान जिले के कर्बला में व्यापारियों को बेचते हैं। रोहित यादव का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके ऊपर आजमगढ़, जौनपुर, उन्नाव, गोरखपुर, फतेहपुर, प्रयागराज और अमेठी में पशु तस्करी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज हैं। फरार आबिद निवासी पूरे बदई, महोना, अमेठी की तलाश जारी है। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने