दामाद के साथ फरार सास का वीडियो आया सामने,पति पर लगाया गंभीर आरोप, देखें वीडियो

दामाद के साथ फरार सास का वीडियो आया सामने,पति पर लगाया गंभीर आरोप, देखें वीडियो

अलीगढ़ । जिले में 10 दिन फरार सास-दामाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मडराक थाने में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच सास के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह अपने पति जितेंद्र पर गंभीर आरोप लगा रही है.

अलीगढ़ से दामाद के साथ फरार होने वाली सास हिरासत में ले ली गई है. हिरासत में लिए जाने के बाद सास का पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो भागने के पीछे की पूरी कहानी बता रही है. वीडियो में सास सपना देवी का कहना है कि उसका पति जितेंद्र शराबी है. वो पूरे दिन नशे में रहता है. कोई काम नहीं करता. पैसा नहीं देता. साथ ही उसने कहा कि अब वो अपने दामाद को ही पति मान चुकी है. उसी के साथ आगे रहना चाहती है.

अपने पति के बारे में बात करते हुए फरार सास सपना देवी ने बताया, “उन्होंने (पति) मुझ पर गंदा आरोप लगाया. उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा कि दामाद के साथ ऐसी गंदी हरकत क्यों करेगी? बोलता है कि तू उसी के साथ भग जा… इस पर मैंने कहा कि मैं बात नहीं करूंगी. अब जो मेरे जिंदगी में आया है वही मेरा पति है.”

सवाल- कहां गए थे.
सास- बिहार
सवाल- अब क्या चाहती हैं.
सास- मैं दामाद के साथ ही रहना चाहती हूं.
सवाल- शादी कर ली है क्या?
सास- ऐसे ही चले गए थे.
सवाल- बिहार में कौन सी जगह गए थे?
सास- नेपाल गए थे.
सवाल- घर वाले बोल रहे हैं कि गहने लेकर फरार हो गई थी.
सास- नहीं, सिर्फ मंगलसूत्र पहनकर गई थी. आरोप झूठे लगा रहे हैं. मेरा पति सुबह से शाम तक शराब पीता है. कुछ कमाता नहीं है. मेरे से पैसे लिए. अभी तक एक मकान बनाकर नहीं दिया. क्या कर सकता है वो?
दामाद ने कहा- अब वह सास के साथ ही रहेगा
फिलहाल इस समय दोनों अलीगढ़ के मडराक थाने में हैं. पुलिस दोनों से बारी-बारी से पूछताछ में लगी है. दोनों के घरवाले भी थाने पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी मिलने नहीं दिया गया है. कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों थाने में हैं. वहीं दोनों की एक ही जिद है कि वह अब साथ में ही रहेंगे. राहुल ने तो यहां तक बताया कि पुलिस ने रूद्रपुर में उसकी लोकेशन ट्रैस कर ली थी. इसी वजह से उसे बिहार भागकर जाना पड़ा. बिहार के मुजफ्फरपुर में वह होटल में काम तलाश रहा था, ताकि आगे का गुजारा हो सके. राहुल ने कहा कि पांच लाख का सोना और साढ़े तीन लाख रुपए नकद ले जाने की बात बिल्कुल गलत है.

शादी से 9 दिन पहले घर से भाग गए सास-दामाद
दरअसल, शादी से 9 दिन पहले दामाद राहुल अपनी होने वाली सास सपना देवी को लेकर फरार हो गया था. आरोप लगा था कि सास सपना देवी अपने साथ बेटी की शादी के लिए रखे साढ़े तीन लाख रुपए कैश और पांच लाख रुपए के जेवर भी ले गई है. इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में हड़कंप मच गया. मां की इस करतूत से बेटी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बेटी ने तो यहां तक कह दिया था कि अब उसका अपनी मां के साथ कोई रिश्ता नहीं है. बस एक ही गुजारिश है कि गहने और पैसे वह वापस कर दें.

20 साल इसके साथ रह लिए अब…
वहीं राहुल के होने वाले ससुर जितेंद्र ने उस पर गंभीर आरोप लगाए थे. ससुर ने कहा था कि दोनों के भागने के बाद उसने राहुल के मोबाइल पर फोन लगाया था. जब उसने अपने पत्नी सपना से बात कराने को कहा तो राहुल ने धमकी दी और कहा कि 20 साल इसके साथ रह लिए अब भूल जाओ. नहीं तो तुम्हारा घर वीरान बना दूंगा. वहीं जितेंद्र ने ये भी कहा था अगर एक बार उसकी पत्नी सपना उसके सामने आ गई तो वह उसकी जान ले लेगा. साभार टीवी 9.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1912503907240276322?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने